जहानाबाद, जुलाई 31 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के तीन स्थानों पर मारपीट की तीन घटनाएं हुई। इस आलोक में नगर थाने में गुरुवार को तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक व्यक्ति के बयान पर दर्ज किए गए केस में बेटा - पतोहू को आरोपित किया गया है जबकि दो अन्य मामले में छह लोग आरोपित किए गए हैं। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार को बताया कि शहर के दक्षिणी दौलतपुर के निवासी जगनारायण पासवान का पड़ोसी के साथ विवाद हो गया था। मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगाया गया। इस संबंध में उनके बयान पर चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इरकी मोहल्ला की निवासी पार्वती देवी और उनके पुत्र के साथ मारपीट कर दोनों को घायल कर दिया गया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है। इस सिलसिले में दो नामजद आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। शहर के ह...