मऊ, जुलाई 10 -- पहसा। हलधरपुर थाना क्षेत्र के पहसा बाजार में बुधवार की शाम को मारपीट की झूठी घटना को लेकर पुलिस टीम हलकान रही। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बिना नंबर प्लेट के दस से बारह बाइकों पर सवार कुछ अराजक तत्व किसी रोडवेज बस के चालक और परिचालक को मारने-पीटने के लिए बाजार के पास आए हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। लेकिन घंटों जांच-पड़ताल के बाद भी कहीं पर भी ऐसी घटना नहीं मिली। पुलिस टीम घंटों हलकान रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...