खगडि़या, मई 15 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बुधवार को वास की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में युवती सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में मथुरापुर गांव निवासी नंदकिशोर सिंह की 18 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी दूसरे पक्ष के सुधाकर चौधरी, हिमांशु कुमार, सुमन कुमार, विश्वजीत कुमार,डब्लू कुमार शामिल है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार परबत्ता सीएचसी में किया गया। घायलों में शिवानी की स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह विजय चौधरी आदि खरीद की जमीन में मकान आदि का निर्माण शुरू कर रहे थे क इस बीच दूसरे पक्ष के प्रभुनारायण सिंह आदि उक्त खरीद की जमीन को अपनी जमीन बताकर गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।...