गढ़वा, नवम्बर 9 -- गढ़वा। मेराल थानांतर्गत खोरीडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के 53 वर्षीय रामसरीख राम व उनकी पत्नी 50 वर्षीया शीला देवी के अलावा दूसरे पक्ष के कर्मदेव राम व मंजू देवी घायल शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि रामसरीख का पुत्र अमित कुमार और दूसरे पक्ष के राकेश कुमार के बीच शराब पीने के बाद आपस में नोकझोंक व मारपीट हो गई थी। उसे लेकर दोनों पक्ष के लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। उसके बाद विवाद बढ़ गया। मारपीट भी हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...