कोडरमा, जून 17 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सोमवार को सतगावां थाना क्षेत्र के ग्राम नेवती में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें दो महिलाओं समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान विनीता कुमारी (35 वर्ष), दिनेश यादव (60 वर्ष) पिता बुधन महतो, ग्राम नेवती निवासी तथा दूसरे पक्ष की मीना कुमारी (16 वर्ष) पिता संजू यादव, ग्राम माधोपुर निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों द्वारा तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर बताई गई, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...