कटिहार, जुलाई 3 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना अंतर्गत केहुनियां पंचायत के चिकनी टोला गांव में खेल-खेल में बच्चों द्वारा आपस में मारपीट की घटना में शामिल बड़ों के बीच दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गया। दोनों पक्षों ने प्राणपुर थाना में आकर लिखित आवेदन देकर 31 लोगों पर मामला दर्ज कराया। जिसमें प्रथम पक्ष द्वारा 25 लोगों पर एवं द्वितीय पक्ष द्वारा पांच लोगों पर मामला दर्ज कराकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा लिखित आवेदन पर काउंटर केस कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...