समस्तीपुर, जुलाई 13 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में कमरगामा गांव के अनिल कुमार राय, चकमेहसी के रविंद्र कुमार एवं सीता देवी शामिल हैं। सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद रविंद्र कुमार एवं सीता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर करने की बात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर ने बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...