सीतामढ़ी, नवम्बर 19 -- पुपरी। पूर्व विवाद को लेकर विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में देर दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में चैनपुरा गांव के स्वर्गीय रमन राय की पत्नी सुमित्रा देवी, रामपुर के कृष्णा मंडल, रामखेलावन दास की पत्नी चंद्रकला देवी, संजय दास की पत्नी रंजू देवी, राम शोभित दास, हीरा दास की पत्नी किरण देवी, शंभू दास, संजय दास, पुपरी के सुरेंद्र दास, हीरा दास, भरत दास की पत्नी शीला देवी, बिट्टू कुमार दास, उदय दास की पत्नी लक्ष्मी देवी, भरत दास, छोटन दास की पत्नी फुल तोरण देवी, संतोष मुखिया व विरौली के मोहम्मद सद्दाम की पत्नी शाहिदा खातून शामिल है। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है। गंभीर रूप से जख्मी बिट्टू दास, भरत दास, संजय दास व शंभू दास को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया ...