गढ़वा, नवम्बर 20 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत मकरी गांव के ढेकुलिया टोला में फसल बर्बाद करने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक ही परिवार के एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में सुरेश विश्वकर्मा, उनकी पत्नी रीता देवी, पुत्र राकेश विश्वकर्मा और अभय विश्वकर्मा शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए रीता देवी व पुत्र अभय विश्वकर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर घायल सुरेश ने स्थानीय थाना में दूसरे पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। घटना के संबंध में सुरेश ने बताया कि उसके खेत में कुरथी का फसल लगा हुआ था। उसी फसल से होकर प्रसाद विश्वकर्मा वगैरह धान का बोझा ढोने का काम कर र...