सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- पुपरी। पूर्व विवाद को लेकर मारपीट की घटना में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में गाढ़ा गांव के मो. जहांगिर की पत्नी राया खातून, मो. तनवीर, उसकी पत्नी सकीना खातून, पुत्री सबाना खातून, मो. रियाज की पुत्री रौनक प्रवीण, रामपुर पच्चासी के लालबाबू सहनी की पत्नी नीरो देवी, पंकज कुमार सहनी, संतोष सहनी व उसकी पत्नी राधा देवी, विक्रमपुर के सुबोध कुमार रजक, सिंगियाही रोड के पप्पू राम, उसकी पत्नी गीता देवी, पुपरी के नूर हशन की पत्नी मैमून निशा, हरदिया के सौरव झा व समहौली के संजय दास शामिल हैं। उक्त जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी पुपरी में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...