भभुआ, जुलाई 30 -- इंस्टाग्राम से गांव के एक व्यक्ति को हटाने पर गुस्साए लोगों ने पीटा कोहारी, खजरा, मुहम्मदपुर, मदुरना, डुमरैठ गांव में हुई है मारपीट (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपसी और मामूली विवाद को लेकर विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में मां-बेटी, पिता सहित दस लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव निवासी अजय यादव, उनकी पत्नी अर्चना देवी, पुत्री सोनम कुमारी, दूसरे पक्ष के कन्हैया यादव, मोनरा कुंवर, खजरा के विकास कुमार, राजकुमार पासवान, मुहम्मदपुर की मराछी देवी, चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना के राज कुमार व डुमरैठ के धर्मेन्द्र कुमार शामिल हैं। घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्...