भभुआ, दिसम्बर 30 -- परिजन सभी घायलों का सदर अस्पताल में करा रहे हैं इलाज घायलों की शिकायत पर पुलिस कर रही है मामले की जांच (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र केसीवों गांव की इंदुु कुमारी, शिवपुरा के बबलु कुमार और रूइयां महुआरी के दुलारचन्द्र बिन्द शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही हैं। रुइया महुआवारी गांव के घायल दुलारचंद बिंद ने बताया कि उनके बेटे के चेहरे को गांव के ही एक व्यक्ति ने जला दिया था। जब मंगलवार की सुबह ...