उन्नाव, जनवरी 21 -- चकलवंशी। माखी थानाक्षेत्र में अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटनाओं में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया। मेथीटीकुर गांव की रीता देवी पुत्री राम खेलावन ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पिता अपने खेत में पानी लगाए हुए थे। तभी गांव निवासी केशन वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगे। पिता ने विरोध किया तो मारपीट की और शाम को दरवाजे पर केशन व उनकी पत्नी रामरती ने आकर मां राम बेटी के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। दूसरी घटना में डीहा गांव निवासी सर्वेश लोध ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रास्ते को लेकर गांव निवासी नरेश, रामबाबू, अनिल व मनोज गाली-गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो दीवार गिराने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे। यह देख बेटी पूनम व सोनम बचाने आई तो ...