भभुआ, जनवरी 28 -- परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में लाकर घायलों का कराया गया इलाज कैमूर पुलिस ने मामले की जांच कर शुरू की कानूनी कार्रवाई भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा के वीरेन्द्र सिंह, कुड़ी के अभिषेक कुमार, कुदरा के रामलाली चौधरी, अशोक चौधरी, अजय कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र के निरंजनपुर गांव निवासी कमता यादव के पुत्र शिव बालक सिंह, संजय यादव की पत्नी रेनू देवी, इसका बेटा अंकित यादव शामिल हैं। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक द्वारा उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया गया। निरंजनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार...