शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल हो गए। निगोही थाना क्षेत्र के झोतूपुर गांव निवासी रामौतार ने वताया कि, पड़ोस का एक युवक मकान के सामने से निकलते ही गाली देने लगा। पत्नी सोमवती के विरोध करने पर युवक छत पर जाकर ईंट फेंकने लगा। सिर में ईट लग जाने से उसकी पत्नी सोमवती घायल हो गई। रामौतार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। उधर बसखेड़ा गांव के कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी गांव के कुछ लोगो से रंजिश चल रही है। कल रात बह लोग शस्त्रों के साथ एक कार से मकान पर आ गए। गाली देने के साथ मारा-पीटा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। कुलदीप ने भी घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...