गोंडा, जून 19 -- परसपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दो गांवों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिलाओं समेत सात लोग घायल हुए हैं। थाने पहुंचने पर पुलिस ने सभी का सीएचसी भेजकर उनके चोटों का मेडिकल कराया। दो प्रकरण में थाने में दस लोगों पर मारपीट का केस दर्ज हुआ है। जिसमें एक मामले में सात लोगों पर क्रास व दूसरे में तीन लोगों पर केस दर्ज हुआ है। मरचौर के रिहारन पुरवा में भूमि की हिस्सेदारी को लेकर अभय मिश्रा और कालिका मिश्रा के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों के साथ ही बचाव में अमरीश भी घायल हो गए। थाने में अभय की ओर से कालिका समेत चार लोग और कालिका की ओर कुबेर नाथ सहित तीन लोगों पर धमकी सहित मारपीट का केस दर्ज हुआ है। वहीं ग्राम अभईपुर में दरवाजे पर नादा रखने के विवाद में मस्तराम सहित तीन लोगों ने सूरसती, काजल, चांदनी व पृथ्वीराज को पी...