भभुआ, मई 26 -- चैनपुर थाने की पुलिस ने पर्वतपुर व शेरपुर से आरोपितों को पकड़ा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में किया पेश (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने मारपीट मामलों के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी फौजदार यादव के पुत्र विजय यादव, प्रसाद यादव के पुत्र सुदामा यादव, लल्लू सिंह यादव के पुत्र राम भरोस यादव तथा मारपीट के दूसरे मामले में शेरपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति के 18 वर्षीय पुत्र धर्मदेव प्रजापति शामिल हैं। पुलिस ने सदर अस्पताल में आरोपितों की मेडिकल जांच कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि पर्वतपुर गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में...