भभुआ, मई 12 -- चांद के बहेरिया में भूमि विवाद में माता-पिता व पुत्री घायल हुईं परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कर कराया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में चार महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। घायलों में जिले के चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया के सरोज बिंद , इसकी पत्नी कुंती देवी, बेटी सोनी कुमारी, सोनांव के रामअवध सिंह, अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वान कला की प्रभावती कुमारी, रउता के विजय सिंह, बबुरा के इबरार कुरैशी, चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद की गुड़िया देवी व बेतरी के अभिषेक कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। बताया गया है कि बहेरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों क...