बस्ती, अक्टूबर 21 -- यूपी के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में मनबढ़ों ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। कलवारी पुलिस ने दो नामजाद समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि कलवारी थानाक्षेत्र के भगतपुर निवासी सीमा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 20 अक्टूबर को उनके भाई श्रीचंद, अमरजीत और उन्हें विपक्षियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उनके गाड़ी में रखा 42000 नकद और सोने की चेन ले ली। इसके बाद गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की उलाहना देने गए उनके भाई अमरजीत को आरोपियों ने पेड़ में बांधकर मारा-पीटा। इस ...