गिरडीह, मई 3 -- गावां। गावां बायपास में गुरुवार देर रात ग्रामीणों समेत कई जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार व लाठी चार्ज किये जाने के मामले में ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले लोगों ने लाठी मार्च निकालते हुए पुलिस अधीक्षक के नाम से थाना में ज्ञापन सौंपा। लोगो का कहना है कि गावां बायपास रोड में सरकारी शराब दुकान के पास गावां थाना का निजी चालक सावन कुमार अपने दो तीन साथियों के साथ नशे में धुत होकर मुख्य सड़क पर बीयर की बोतल फोड़कर बेवजह गाली गलौज कर रहा था। इसके अलावा कुछ युवकों से उलझ रहा था। वहां मौजूद उपप्रमुख के पति गणेश यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत स्थानीय ग्रामीण समझा बुझाकर झगड़ा को शांत करवा रहे थे। इसी बीच थाना का निजी वाहन चालक सावन कुमार थाना में फ़ोन कर दिया। उसके कुछ ही देर बाद एसआई देवें...