सासाराम, मई 10 -- सासाराम, निज संवाददाता। जिले की न्यायमंडलों में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत से सालों से मुकदमे को लेकर कचहरी की दौड़कर लगा रहे कई फरियादियों को राहत मिली। राहत मिलने पर फरियादियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित करने के लिए न्याय प्रशासन के प्रति आभार जताया। कहा ऐसे आयोजनों से समय के साथ रुपए की बचत होती है। इन्हीं में से एक थे सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद के टेनी कुरैशी, ताहिर कुरैशी, असगर कुरैशी, मोहम्मद रोजी कुरैशी शाहिद कुरैशी और जाहिद कुरैशी। इनके विरुद्ध गांव के ही बुद्धू कुरैशी ने 25 अप्रैल 2009 को मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। 16 साल तक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दोनों पक्ष राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार से प्रभावित हुए। सुलह समझौता के जरिए केस को समाप्त कराया। केस समाप्त होने के बाद दोनों पक...