उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के भाटमऊ गांव में गुरुवार दोपहर भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी चलने लगी और असलहों से फायरिंग भी हुई। घटना का पूरा लाइव वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, उसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बतातें चलें कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर 2.15 मिनट व 28 सेकेंंड के दो वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बने रहे। जानकारी मुताबिक गांव में लंबे समय से एक विवादित भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी। गुरुवार दोपहर एक पक्ष की ओर से भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया। ज...