महाराजगंज, फरवरी 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर में विकास कार्यों को लेकर फेसबुक पर पोस्ट से उपजे विवाद व मारपीट के वायरल वीडियो के बाद श्यामदेउरवा पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष परतावल सतीश मद्धेशिया समेत दस लोगों के खिलाफ धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया। इसी मामले में नगर पंचायत परतावल के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी राजन मद्धेशिया व सभासद पुत्र मंटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। राजन मद्धेशिया की एसडीएम ने जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया। एक ही मामले में पुलिस की दोहरी कार्रवाई पर सवाल उठ रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मारपीट में अध्यक्ष प्रतिनिधि के हाथ में फ्रैक्चर आया है, जबकि दूसरे पक्ष को जाहिरा चोट नहीं है...