मुजफ्फर नगर, मई 31 -- थाना क्षेत्र के गांव करहेडा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट होती नजर आ रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया है। मोरना चौकी प्रभारी ललित राजपूत ने बताया कि गांव करहेडा में जमीन को लेकर पिछले कई वर्षों से दो पक्षों में विवाद चल रहा है, जिसका वाद न्यायालय में लम्बित है। शुक्रवार को जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू हो गई थी। इसमें पुलिस ने एक पक्ष के गजेन्द्र व दूसरे पक्ष से महकसिंह व विकास का शांति भंग में चालान कर दिया। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दोनों पक्ष जमीन को लेकर आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

हिंदी ...