औरैया, नवम्बर 2 -- फोटो: 9 वृद्ध की पिटाई करता आरोपित। फफूंद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दखलीपुर गांव में नाली निर्माण को लेकर हुई मारपीट का तीन हफ्ते पुराना वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव निवासी सत्यभान के घर के सामने से पड़ोसी जयशंकर नाली खोद रहे थे। सत्यभान ने इसका विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि जयशंकर व उनके परिवार वालों ने गाली-गलौज करते हुए सत्यभान को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान जयशंकर की पत्नी राजेश्वरी लाठी लेकर आई और वृद्ध सत्यभान पर हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। पति को बचाने पहुंचीं शुशीला देवी के साथ भी मारपीट की गई। घटना के दौरान एक ग्रामीण ने वीडियो ब...