हाथरस, दिसम्बर 27 -- मारपीट का वीडियो प्रसारित ,पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत। -(A) मारपीट का वीडियो प्रसारित ,पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत। सहपऊ। शुक्रवार रात को सादाबाद जलेसर मार्ग पर स्थित गांव मढ़ाका में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उस वीडियो में चार युवक एक युवक को बुरी तरह से लात घूसों एवं डंडा से पीट रहे हैं। शनिवार दोपहर बाद पिटने वाले युवक नगला कली भाग मढ़ाका निवासी कृष्णा ने कोतवाली में चार युवकों के विरुद्ध उसके साथ मारपीट करने की नामजद लिखित शिकायत दी है। उसका कहना है कि शुक्रवार रात को वह सादाबाद से काम करके लौट रहा था। मढ़ाका पर उसकी बाइक खराब होने से थोड़ी देर रुक गया। इसी को लेकर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की । इसके साथ ही धमकी दी है तो कि यदि थाने में शिकायत करने गया तो जान से मार देंगे। का...