गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- मुरादनगर। डिडौली गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बेटे और भतीजे के साथ मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव डिडौली निवासी सुधीर त्यागी ने बताया कि 20 जुलाई को भतीजा शुभ भंडारे में खाना खा रहा था। इसी दौरान आर्यन साथियों के साथ आया और शुभ श्मशान घाट ले जाकर मारपीट की। मौके पर सुधीर का बेटा सन्नी पहुंचा और शुभ को बचाया। सुधीर त्यागी ने बताया कि अगले दिन आरोपियों ने सन्नी के साथ जमकर मारपीट की। इस पर वह घटना की शिकायत करने आर्यन के दादा के घर गए। आरोप है कि इससे नाराज होकर आर्यन के दादा और अन्य परिजनों ने सुधीर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि आरोपी आर्यन, कु...