रामपुर, अक्टूबर 27 -- थाना क्षेत्र जीवाई कदीम गांव निवासी राजू सागर ने पुलिस को शिकातय पत्र देकर बताया कि उनकी पत्नी ममता सागर अपने माता-पिता के कहने में आकर उसके साथ आए दिन गाली गलौज करती रहती है। आरोप है कि चार महीने पहले ससुर आसाराम ने पीड़ित व उनके रिश्तेदार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अधिवक्ताओं ने पकड़कर राजीनामा करा दिया था। लेकिन, राजीनामा होने के बाद भी पत्नी उसके घर नहीं गयी। जबकि,अपने मायके चली गई। आरोप है कि पांच दिन पहले अचानक उनकी पत्नी घर आ गई और घर आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। घर में रखा सामान तोड़कर कपड़ों में आग लगा दी। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग बुझाई। 20 अक्तूबर को पीड़ित कमरे में गया तो देखा कि उनकी पत्नी ने उनको जान से मारने की नीयत से लोहे की धारदार हथियार से हमला किया।लेकिन, पीछे हट जाने की वजह से ...