आगरा, दिसम्बर 24 -- मारपीट कर मोबाइल लूट के मामले में आरोपित पुष्पेंद्र निवासी देवरी रोड सदर को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर कर लिया है। वादी आकाश ने थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि छह दिसंबर 25 की रात रास्ते में उर्खरा रोड के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर कीमती मोबाइल लूट लिया। आरोपित की ओर से अधिवक्ता नरेंद्र सिंह ने तर्क दिए कि स्वतंत्र गवाह का अभाव है और मारपीट के बाबत कोई मेडिकल प्रस्तुत नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...