फतेहपुर, मई 27 -- फतेहपुर। मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न करने पर लापरवाही मानते हुए एसपी ने मंगलवार सुबह जाफरगंज थाना प्रभारी सुरेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात निरीक्षक प्रमोद कुमार को थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में रविवाद दोपहर एक फिट जमीन के विवाद में दो पक्षों में लाठियां चटक गईं थीं। जिसमें दोनों पक्षों से महिलाओं सहित कुल 16 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिये भेज दिया था। इसके बाद सोमवार को एक पक्ष ने एसपी कार्यालय पहुंच मामले की शिकायत कर दी। मंगलवार को एसपी अनूप सिंह ने थाना प्रभारी सुरेश कुमार को पुलिस लाइन स्थांतरित कर दिया। एसपी मीडिया सेल प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि जनहित में स्थांतरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...