शामली, मई 16 -- थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी विवाहिता महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट के मामले में बीच बचाव करने पर पति द्वारा मारपीट कर तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़िता महिला की तहरीर पर मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई को शुरू कर दिया है। गांव गढ़ीदौलत निवासी नूरजहाँ पुत्री नसरुदीन ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका निकाह खुरशैद निवासी इस्सोपुर टील के साथ 21 वर्ष पूर्व हो चुका है। महिला की तीन 3 बेटियाँ व 3 बेटे हैं। पीड़िता महिला के अनुसार ससुराल वाले ग्राम सालवन पदाना आदित्य के भट्टे पर सोनीपत ले गये थे। वहाँ पर आये दिन पति खुरशेद, जेठ राजहसन, देवर महबूब महिला के साथ मारते पीटते थे। महिला के मुताबिक उनके पास 16 वर्षीय लडका नौकरी करता है। 10 मई को शाम 7 बजे के करीब जेठ राजहसन, देवर महबूब उस नौकर को बु...