मुजफ्फरपुर, जून 25 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के देवरिया नया डीह गांव में बीते शुक्रवार रात बर्थ डे पार्टी के दौरान घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ित मो. नसीरुद्दीन ने थाने में शिकायत की है। इसमें गांव के ही तीन को आरोपित किया है। वहीं, दूसरे पक्ष के सहदेव राम ने भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आधे दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...