सहरसा, नवम्बर 6 -- सहरसा, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर स्टेडियम में जमा वाहनों के चालकों ने बुधवार की सुबह एमवीआई पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले में अररिया जिले के रहने वाले पिकअप वाहन के चालक विक्रम कुमार ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह गाड़ी को स्टेडियम के बाहर पार्किंग कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एमवीआई ने गाली गलौज करते मारपीट किया। जिससे नाक व आसपास चोट लगी। चालक के साथ मारपीट किये जाने की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद विभिन्न वाहनों के चालकों ने भी विरोध करते प्रदर्शन किया एवं पदाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी किया। जिसके बाद वहां मौजूद वाहन कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने आक्रोशित चालकों के साथ वार्ता कर मामला शांत कराया। एमवीआई व्रिजमोहन पटवारी ने कहा कि वाहन पार्किंग के दौरान वाहन के च...