अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। सिविल लाइन क्षेत्र के एक दबंग आरोपी को एडीएम सिटी की अदालत ने छह माह के लिए जिला बदर किया गया है। जकरिया मार्केट निवासी तमकीन अहमद के खिलाफ मारपीट आदि के तीन मुकदमे दर्ज हैं। इस पर सिविल लाइन पुलिस ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी पर लगातार तीन मुकदमे दर्ज हुए। उसकी दबंगई दिखाकर कानून व्यवस्था प्रभावित करता रहता है। इसी रिपोर्ट के आधार पर एडीएम सिटी की अदालत ने तमकीन को जिला बदर किया है। इस अवधि में वह निर्धारित तिथि पर हाजिरी के लिए आ सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...