जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- काको ,निज संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने मारपीट के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए काको बाजार से आरोपी मंटी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम बाजार क्षेत्र में हुए विवाद के दौरान मंटी कुमार ने सुरेश चौधरी पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की और बुधवार को उसे काको बाजार क्षेत्र से दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल सुरेश चौधरी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। वहीं आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...