कोडरमा, जून 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र के जगनीडीह गांव की जोहरा खातून ने गांव के ही एक व्यक्ति शोएब आलम पर मारपीट व जान से मारने की नीयत से गला दबाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जोहरा खातून ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे वह अपने घर में सो रही थीं, तभी शोएब आलम जबरन घर में घुस आया और गला दबाने तथा मारपीट करने लगा। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी शोएब आलम गांव में ही अपनी मां के घर रहता है और पूर्व में उसके मामा के साथ उनका विवाद चल रहा था। उसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...