खगडि़या, जुलाई 9 -- बेलदौर । एक संवाददाता इतमादी पंचायत के वार्ड नंबर तीन सरस्वती नगर निवासी राजेंद्र साह के पुत्र सुनील कुमार सुमन ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने पड़ोसी पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मारपीट कर गले में पहने सोने की चकती छीन लेने की शिकायत की है। घटना शनिवार के संध्या साढ़े सात बजे के करीब की बताई जा रही है। आवेदक के मुताबिक नामजद उसके जमीन के इधर घर का चदरा लटका रहे थे, जिसे मना करने पर नाराज हो नामजदों ने घटना को अंजाम दिया। नामजदों में विकास साह, रूपेश कुमार, रौशन कुमार, सचिन कुमार एवं महेन्द्र साह का नाम शामिल है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...