जमुई, मई 1 -- झाझा । निज संवाददाता सोनो थाना के बधमादमगी, भिठरा निवासी सुनील कुमार ने थाना में आवेदन दे आरोप लगाया है कि बीते शनिवार को बाजार से धर लौट रहा था तो संतोष कु.यादव व उसके तीन साथी मारपीट करने लगे थे। आरोप है कि उसे दूसरी गाड़ी में लेकर खलासी मोहल्ला के रास्ते रेलवे फाटक के पास जाकर 10-12 की संख्या में हथियार के साथ रहे लोगों में संतोष व सुरेंद्र,सोहजाना ने रॉड से मारते व पीछे से बंदूक सटा चुप रहने को कहा। वह अचेत अवस्था में खून से लथपथ हो गया था। पुलिस ने पहुंचकर जान बचाई एवं अस्पताल े जाकर इलाज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...