मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- क्षेत्र के गांव कासमपुर पठेडी निवासी कपिल पुत्र धर्मवीर ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई प्रवीण गत 19 दिसंबर को सिमर्थी जा रहा था। रास्ते में उसे गांव के ही अनिल पुत्र जगपाल व सुशील पुत्र सूरजभान उसे सिमर्थी में निर्देश उर्फ घोल्ला पुत्र शेषराज व एक अज्ञात व्यक्ति के पास ले गए, जहां उसकी जेब से 1200 रुपये व आई फोन निकाल लिया। उसके द्वारा विरोध करने पर लाठी डंडे व ईट से हमलाकर उसे लहूलूहान कर दिया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया था। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया था। थानाध्यक्ष मोहित सहरावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...