मधुबनी, मई 7 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बड़हारा वार्ड 13 गांव के निवासी मो. कासिम के पुत्र मो अफजल ने अपने ही गांव के मो. मुस्ताक साह, नेसार साह, डॉ. मो. इस्लाम सा, मो. मिन्नत, मो. बदरुद्दीन, मो. वकील साह के खिलाफ मारपीट कर जेब से 40 हजार रुपए नकद छीनने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। घटना शाम को घटी। जब उनके पिता नमाज पढ़कर वापस घर आ रहे थे। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...