उन्नाव, सितम्बर 11 -- सुमेरपुर। बिहार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर मलौना गांव निवासी युवक ने यूट्यूबर पर मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जबरन रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित यू ट्यूबर के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। बिहार थाना क्षेत्र के पांडेयपुर मलौना निवासी रत्नेश पासी ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह मलौना गांव की गौशाला में केयर टेकर का काम करता है। रविवार दोपहर अपने साथियों के साथ गौशाला पहुंचे। जहां अपने को पत्रकार बताते हुए अंकित सिंह आठ हजार रूपये की मांग करने लगे। केयर टेकर ने रुपये देने से इंकार किया तो अंकित व उसके अन्य साथी गाली गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि गौशाला के पीडित केयर टेकर के विरूद्ध रंगदारी वसूलने एससीएसटी एक्ट सम...