हरिद्वार, जुलाई 26 -- शहर के मोतीचूर हिल बाईपास फ्लाईओवर पर ज्वालापुर निवासी एक युवक को उसके ही परिचितों ने मारपीट कर फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया। गंभीर चोट लगने के कारण युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि आरोपी पिल्ला गैंग से जुड़े हुए हैं और दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसका मुकदमा दो महीने पहले कनखल थाने में भी दर्ज हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...