हरदोई, अप्रैल 21 -- हरदोई, संवाददाता। कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर गड्ढे में फेंक दिया। गनीमत रही कि समय रहते राहगीरों ने उसे देख लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बावन रोड पर गुरु दयालपुरवा गांव निवासी प्रतिपाल 32 वर्ष को शनिवार को बावन रोड स्थित तत्योरा गांव के पास में एक गड्ढेनुमा नाले में कुछ लोगों ने मारपीट कर फेंका दिया गया। इस बीच रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घायल अवस्था में उसे निकालकर मेडिकल कॉलेज ले आए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि प्रतिपाल को शनिवार को उसको घर से एक व्यक्ति बुलाकर ले गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिपाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं ...