जमुई, जून 27 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छिनतई के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर जमुई न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी देते हुए लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि बीते 28 अप्रैल 2025 कि रात सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग महना गांव के समीप एक ब्यक्ति से कुछ अपराध कर्मियों के द्वारा मारपीट कर एक मोबाइल छीन लिया गया था। जिसको लेकर अलीगंज के जनार्दन कुमार पिता बिंदेश्वरी राम के द्वारा लछुआड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया था। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृतव में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें तकनिकी शाखा कर्मी के साथ लछुआड़ थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक, पु0अ0नि0 नितीश कुमार, प्रेम प्रभात, डीआईयू टीम एवं सशस्त्र बल...