मधुबनी, नवम्बर 13 -- झंझारपुर । बच्चों के झगड़े में बड़ों के बीच हुई मारपीट का मामला भैरव स्थान थाना पहुंचा है। पांच नामजद एवं पांच अज्ञात आरोपित किए गए हैं। 65 हजार मूल्य के मंगलसूत्र भी छीन लेने का आरोप है। घायल पीड़िता का अनुमंडल अस्पताल में इलाज किया गया। यह मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र के संतनगर गांव का है। संतनगर गांव की पानदाई देवी ने आवेदन दिया। आरोपित लोगो मे संतनगर गांव के मिथुन कुमार, गोविंद चौधरी, कारी चौधरी, शालो देवी एवं गूंजा देवी है। इसके अलावा पांच अज्ञात है। पानदाई देवी ने बताया कि उनके व शालो देवी के बच्चों में झगड़ा हो रहा था। इसकी जानकारी होने पर वे बच्चों के बीच हो रहे झगड़ा को शांत कराने लगे और दोनों को डांट कर अलग किया। ये बात शालों देवी व उनके परिजनों को नागवार गुजरी। सभी आरोपितों ने लाठी, डंडा मारपीट कर घायल कर दिया। ...