मिर्जापुर, जून 5 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुती मय चकचौरा गांव में मंगलवार की रात छोटे भाई ने मारपीट कर बड़े भाई, उनकी पत्नी व दो बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। पीड़ित ने छोटे भाई पर मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्षेत्र के बहुती मय चकचौरा गाँव में रात लगभग दस बजे छोटे भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर घायल करने के बाद मोबाइल छीनकर भाभी व उसके दो बच्चों को रात भर कमरे में बंद रखा। पड़ोसियों की सूचना पर सुबह पहुंची पीआरवी ने कमरे का ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। गांव निवासी गीता देवी पत्नी विनोद सोनी ने बताया कि पुरानी रंजिश में देवर ने मारपीट कर उन्हें घर से बेघर कर दिया है। घर वापस आने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। भय से घर गृहस्थी का सामान लेकर थान...