सासाराम, मई 9 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। जोरावरपुर गांव के समीप बांक फार्म की बागीचा से पहरेदार व व्यवसाई को मारपीट कर आम तोड़कर ले भागने की प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मामले में छह लोगों को नामजद किया गया है। बताया गया है कि आरोपितों ने एक लाख रुपए के आम तोड़ लिए। प्रभारी थानाध्यक्ष दिलीप राम ने बताया कि व्यवसाई जयनगर निवासी हेमंत कुमार निफरा डेव्लपर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से दो साल के लिए बांक फार्म में लगभग चार-पांच एकड़ में लगे आम के बागीचे को लीज पर लिए हैं। प्रतिदिन बागीचे में जबरन घुसकर लोग आम तोड़ लेते हैं। बुधवार को आम तोड़ने से मना करने पर दीपक कुमार, बिक्की कुमार, मनीष कुमार, पप्पू राम, रितेश राम व संजीत कुमार ने लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। एक लाख रुपये के आम तोड़कर भाग निकले। कहा व्यवसाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज ...