रामपुर, नवम्बर 3 -- पटवाई, संवाददाता पटवाई थाना क्षेत्र की सिकरौल गांव निवासी सीमा ने एसपी रामपुर को शिकायत पत्र देकर केस दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि उनकी शादी करीब 4 वर्ष पहले दर्शन लाल निवासी काजीपुरा थाना पटवाई के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी,वहीं उनके मायके वालों ने काफी दान दहेज दिया था, वहीं पति उनसे दहेज की नाजायज मांग करता है और परिवार वालों के कहने पर उनको मारता पीटता है। आरोप है तनहा पहने कपड़ों में घर से निकाल देता है, वहीं बीते 25 सितम्बर को दर्शनलाल व आशा पिता होमसिंह और पूरन देवी पत्नी होमसिंह, होमसिंह पुत्र नामालूम ने उनको बुरी तरह से मारा पीटा और उनके गले में रस्सी डालकर फांसी लगाने लगे वहीं उन लोगों से बचने के लिए पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया ,वही शोर मचाने पर उन सभी आरोपियों ने उनके तीन वर्षीय तपस्या व डेढ़ ...