पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। बर्थडे पार्टी में तीन लोगों ने कुछ लोगों के साथ जमकर मारपीट की। गाड़ी रोक कर दो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग की। पिटाई से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दस दिन बाद तीन आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। नगर के एक होटल में 29 जून को हितेश सचदेवा के पुत्र का जन्मदिन समारोह मनाया जा रहा था। इसमें मोहल्ला साहूकारा प्रसाद टॉकीज के सामने रहने वाले राज पांडे पुत्र सुभाष चंद्र पांडे, अपने भाई राहुल और मित्र मृणाल गुप्ता के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल होने गए थे। आरोप है कार्यक्रम में साहूकारा लाइनपार के कुछ लोगों ने शराब के नशे में धुत हो कर उन्हें उनके भाई और मित्र के साथ गाली गलौज की। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक ने होटल की दूसरी मंजिल से ...