काशीपुर, जुलाई 16 -- काशीपुर। वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीते 13 जुलाई को ग्राम रम्पुरा निवासी अमर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि ग्राम लक्ष्मीपुर लच्छी, धनौरी निवासी सूरज पुत्र हंसू और आकाश पुत्र विशेष यादव ने उसके भाई सुरेंद्र सिंह पर जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले के दौरान सुरेंद्र सिंह जान बचाकर पास में ही रहने वाले दानिश के घर में घुस गया। आरोपी पीछा कर वहां भी पहुंच गए और तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग में छर्रे लगने से दानिश घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया। जिनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...